#1. हर दिन का एक नया नजारा,
तूफान को लेकर आयी पैगाम हमारा,
अभी न सोया करो तैयार हो जाओ जरा,
सोया न करो सूरज निकल गया हमारा
Head Touching Shayari For Girlfriend
#2. छु ले बादल मिटटी की तलास ना कर।
जिलो मन भर जिन्दगी लेकिन खुशी का तलास ना कर।
और हमेशा दिल से खुश रहना सिख ले लेकिन उसका वजह जानने की तलाश ना कर
#3. काश तुम चाँद मैं सितारे होता,
आसमान में अपना खुद का आसियाना होता,
सब तुम्हे दूर से देखते पर,
नजदीक से देखने का हक सिर्फ मेरा होता।
#4. तेरा मन क्यों उदास है,
तेरे आँखो में प्यास क्यों है,
याद मत कर उसे जो भूल गया,
जिन्दगी जिनी है। तो फिर शुरुवात कर दे,
#5- जिन्दगी में मैंने कभी किसी को चाहा ही नहीं,
जिसे चाहा उसे कभी पाया ही नहीं,
जिसे पाया उसे यु खो दिया जैसे जिन्दगी में कभी कोई आया ही नही।
Hindi Romantic Shayari in Hindi
#6- दिल मेरा उदास है पर तुम खुश हो,
रूठा मैं हूँ पर खुश तुम हो,
लगता था तुम सिर्फ मेरी हो लेकिन बाद में पता चला तुम तो किसी और की हो।
#7- मैंने भी तुमसे प्यार किया था बड़े जोश के साथ,
तुमने मेरा दिल दुखाया बड़े होश के साथ,
वादा किया था तुमने मुझसे सात जन्मों तक जीने का पर सात कदम भी ना चल पायी।
#8- वो दिन भी क्या अच्छे थे,
जो हमसे तेरे साथ बिताया था,
सोचा मिल जाओगी तुम मुझे,
इसीलिए तो मैं तुमको चाहा था।
#9- सिर्फ मैंने तुमसे प्यार किया,
लेकिन तुमने तो मुझे दर्द दिया,
माँगा था तुमको खुदा से,
पर खुदा भी रूठ ञ
#10- तुम मेरी जान ही नहीं,
मेरी दुनिया हो,
ये मत पूछा करो मैं प्यार कितना करता हूँ,
चोट तुम्हे लगता है,
पर दर्द हमेशा मुझे ही होता है,
Read More: Best Motivational Quotes in Hindi